39 लाख की बड़ी लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में आई चौंकाने वाली वजह

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 04:00 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : जम्मू-कटरा हाईवे के पास हुई बड़ी लूट की बड़ी वारदात का खुलासा हो गया है। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि थाना आसौदा पुलिस और सीआईए-1 बहादुरगढ़ की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। 

पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि जम्मू-कटरा हाईवे के पास लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। यह वारदात उस समय हुई जब पीड़ित करनाल से नकदी लेकर आ रहा था।जैसे ही वे केएमपी हाईवे के नजदीक पहुंचा था तो जम्मू-कटरा हाईवे पर दो गाड़ियों में सवार 5–6 युवकों ने पीड़ित की स्विफ्ट डिजायर कार को रोककर उसके साथ मारपीट की और कार की डिग्गी से करीब 39 लाख रुपये की नकदी लूट ली थी।

पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस लूटकांड का मास्टरमाइंड पीड़ित का भतीजा ही था, जो अपने अन्य साथियों को मोबाइल फोन के माध्यम से पीड़ित की लाइव लोकेशन भेज रहा था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल उर्फ सुनील निवासी ईस्माईलपुर, सन्नी निवासी खेतावास गुरुग्राम, अमित निवासी बुढेडा चन्दु गुरुग्राम तथा वंश निवासी सरढाणा (गुरुग्राम) के रूप में हुई है। 

पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह ने बताया कि साहिल को केएमपी हाईवे के पास से, जबकि अन्य 3 आरोपियों को फरुखनगर-बादली रोड से गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर 29.10 लाख रुपये नकद तथा वारदात में उपयोग दो गाड़ियां बरामद की गई हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static