खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी काबू, परिजनों से मांगी थी 5 लाख की फिरौती

11/3/2021 1:03:06 PM

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर पुलिस ने एक ऐसे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद काबू किया, जिसने अपने ही अपहरण की खुद साजिश रची और बदले में वॉयस मैसेज भेजकर परिजनों से पांच लाख रूपए फिरौती की रकम मांगी। आरोपी झज्जर के गांव जहांगीरपुर का रहने वाला है।

डीएसपी राहुल देव शर्मा बताया कि उन्हें 112 नम्बर डॉयल पर सूचना मिली थी कि गांव जहांगीरपुर के योगेश पुत्र कृष्ण नामक युवक का अपहरण हो गया है। बदले में अपहरणकर्ताओं ने योगेश के परिजनों से पांच लाख रूपए की फिरौती की रकम वॉयस मैसेज भेजकर मांगी है। इसी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और जिस मोबाईल सिम से वॉयस मैसेज आया था उसी को सर्विस लॉंस पर लगाकर लोकेशन सर्च करने का प्रयास किया। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई। शुरू में लोकेशन उत्तमनगर दिल्ली की आई। पुलिस उत्तमनगर दिल्ली में पूरी रात अपहरणकर्ताओं को पकडऩे के लिए सड़के छानती रही। लेकिन जैसे ही मंगलवार की सुबह पुलिस को लोकेशन गुरूग्राम के सैक्टर-51 की मिली।

पुलिस ने मिली लोकेशन के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद ही खुलासा हुआ कि अपहरणकर्ता कोई ओर नहीं बल्कि स्वयं योगेश है। जिसने अपने अपहरण की साजिश स्वयं ही रची थी। उसने इसके लिए अपनी दूसरी सिम का उपयोग किया था। डीएसपी ने बताया कि दरअसल योगेश को ऑनलाईन गेम खेलने की लत थी और उसी से उस पर करीब पांच लाख रूपए का कर्ज हो गया था। इसी कर्ज को उतारने के लिए उसने पहले अपनी पत्नी के जेवरात गिरवी रखकर गोल्ड लोन लिया और बाद में उन्हीं जेवरात को छुड़ाने के लिए अपने अपरहण की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana