प्रशासन ने व्यापारियों से मिलकर निर्धारित किए सूूखे राशन के रेट, यहां देखें

punjabkesari.in Sunday, Mar 29, 2020 - 06:31 PM (IST)

नरवाना(गुलशन चावला): खाद्य सामग्री की दुकानों को जिला प्रशासन ने हर समय खुली रखने की अनुमति प्रदान की है। वहीं व्यापारियों को बाहर से सामान लाने व जिला में सप्लाई करने के लिए प्रशासन द्वारा अनुमति प्रमाण पत्र उपलब्ध करवा दिए गए। 

इसके साथ खाद्य वस्तुओं के हाेल सेल व रिटेल सेल की दरें निर्धारित की गई। हाेल सेल में मूंग दाल धुली हुई 113 से 118 रूपये प्रति किलो, दाल छिलका 108 से 113, दाल मसूर की 70 से 71 रूपये, दाल मोठ 94 रूपये, राजमा चित्रा 103 से 108 रूपये, चना दाल 58 से 60 रूपये, चीनी 36 रूपये, चावल परमल 30 रूपये किलो, सरसों का तेल 95 रूपये प्रति पैकेट, चाय खुली 200 रूपये, नमक 18 रूपये थैली, मैदा 28 रूपये किलो, बेसन खुला 65 रूपये तथा आटा 26 रूपये किलो हाेल सेल में उपलब्ध उपलब्ध करवाया जाएगा। 

प्रशासन द्वारा रिटेल के भी दाम तय किए गए हैं। जिनमें दाल मूंग धुली हुई 120 से 125 रूपये किलो, दाल मूंग छिलका 115 से 120 रूपये किलो, दाल मसूर 70 से 75 रूपये, दाल मोठ 100 रूपये, राजमा चित्रा 112 से 115 रूपये किलो, चना दाल 62 से 65 रूपये किलो, चीनी 38 रूपये, चावल परमल 35, सरसों का तेल 100 रूपये प्रति पैकेट, चाय खुली 220 से 240 रूपये किलो, नमक 20 रूपये की थैली, मैदा 30 रूपये, बेसन खुला 70 रूपये तथा 28 रूपये किलो लोगों को रिटेल में उपलब्ध करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static