टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत किसान की हुई मौत, पिछले काफी दिनों से था आंदोलन में शामिल

11/18/2021 8:54:56 AM

बहादुरगढ़ : दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाले टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल पंजाब के रहने वाले एक आंदोलनकारी किसान की बुधवार को मौत हो गई। उसकी मौत हृदयघात से हुई है या फिर अन्य किसी बीमारी व अन्य वजह से यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। 

थाना शहर पुलिस को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई भी अमल में लाई। जानकारी अनुसार पंजाब के हकमवाला बोहा जिला मानसा का रहने वाला करीब 64 वर्षीय किसान हरचरण पिछले काफी दिनों से किसान आंदोलन में शामिल था। वह किसान पड़ाव के दौरान सैक्टर-9 मोड़ बाईपास के पास डटा हुआ था। बुधवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana