भारत बंद: आंदोलनकारियों ने पेश की मानवता की मिसाल, लोगों ने की प्रशंसा

12/8/2020 6:52:11 PM

फतेहाबाद (रमेश): आंदोलन और प्रदर्शन का नाम सामने आते ही जहन में आ जाते हैं विध्वंस रूप, मगर किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को किए प्रदर्शन कई मिसालें पीछे छोड़ कर गया है। प्रदर्शनकारियों द्वारा नेशनल हाईवे को जाम किया गया। एक ओर जहां आंदोलनकारियों ने जाम में किसी आपातकालीन वाहन को नहीं फंसने दिया, तो वहीं जाम के दौरान आंदोलनकारियों के बीच जलपान की भी व्यवस्था की गई थी। 



डिस्पोजल गिलासों एवं कपों में चाय पानी का वितरण किया गया। अनेक लोगों द्वारा चाय पानी का सेवन करने के बाद उन्हें वहीं सड़क पर बिखेर दिया गया। नेशनल हाइवे पर जगह जगह इनका ढेर नजर आया। मगर जैसे ही आंदोलन समाप्त हुआ। 



आंदोलनकारियों में कई युवा और बुजुर्ग सामने आए और सड़क बिखेरे चाय के कप, पानी के गिलास के अलावा अन्य वेस्ट कचरे को अपने हाथों से उठा कर कूड़ेदान में डाला गया और सड़कों को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। आंदोलनकारियों का यह रूप देख स्थानीय लोग उनकी प्रशंसा किए बिना ना रहे। आज का आंदोलन लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। 

vinod kumar