संस्था पर कूड़े के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, कार्रवाई की मांग

6/21/2019 10:55:00 AM

फरीदाबाद  (ब्यूरो): ग्रीनफील्ड कॉलोनी महिलाओं ने एनआईटी डीसीपी विक्रम कपूर से मिलकर अवैध रूप से आवासीय सुधार मंडल के नाम से संचालित हो रही संस्था और उसके प्रधान आदित्य शर्मा पर कार्रवाई की मांग की और ज्ञापन सौंपा। 

ग्रीनफील्ड कॉलोनी की एडवोकेट पारूल बावा, नूतन शर्मा ने डीसीपी को बताया कि आदित्य शर्मा कूड़ा उठाने के नाम पर हर घर से 100-100 रुपए एकत्रित कर रहा है। जबकि यह कार्य ईकोग्रीन कंपनी का है। उनका कहना था कि संबंधित संस्था का प्रधान पहले को कई दिनों तक कॉलोनी से कूड़ा नहीं उठाता ताकि लोग 100 रुपए देने पर बाध्य हो जाएं और गंदगी उसे दे दें।

उन्होंने ईको ग्रीन कंपनी के मोनी मंडल और सुखदेव के भी इस कार्य में मिली भगत का आरोप लगाते हुए लोगों से की जा रही अवैध वसूली के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वह पूर्व में सूरजकुण्ड थाने के एसएचओ को भी ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। वहीं ग्रीन फील्ड कॉलोनी आरडब्ल्यूए प्रधान वीरेन्द्र भड़ाना ने अवैध रूप से संस्था संचालक द्वारा की जा रही अवैध वसूली को गैर कानूनी बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

Isha