‘‘इस प्रश्न का उत्तर वही है, जो पिछले सत्र में भी  दिया गया था, जानिए विज ने सदन में ये क्यों कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 01:24 PM (IST)

चण्डीगढ(चन्द्र शेखर धरणी):  हरियाणा के परिवहन मंत्री  अनिल विज ने आज विधानसभा के अध्यक्ष से आग्रह करते हुए प्रश्न का उत्तर देने से पहले रूलिंग की मांग करते हुए बताया कि पिछले सत्र में यही प्रश्न पूछा गया था, इसलिए इस प्रश्न का उत्तर भी उनका वहीं है जो पिछले सत्र में उनके द्वारा दिया गया था। 

 विज ने यह जानकारी आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान प्रश्न संख्या 4 के संदर्भ में दी।  उल्लेखनीय है कि उन्होंने बताया कि रूल आफ प्रोसिजर की धारा 50 के तहत पिछले सत्र का समान प्रश्न अगले सत्र में नहीं पूछा जा सकता है और यह नियमों के विरूद्ध है।   विज ने पिछले सत्र में पूछे गए प्रश्न के संबंध में रूलिंग की मांग की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static