सागर हत्याकांड: सुशील कुमार के गुनाह का सबसे बड़ा सबूत मिला, सामने आई ये तस्वीर

5/27/2021 11:13:44 PM

नई दिल्ली (कमल कांसल): पहलवान सागर हत्याकांड मामले में एक फोटो सामने आया है। ये फोटो वारदात वाली रात छात्रसाल स्टेडियम की है, जहां ओलिंपियन सुशील पहलवान सागर धनखड़, सोनू महाल और उनके साथियों को डंडे से पीटते हुए साफ देखा जा सकता है। 



इसका पूरा वीडियो पुलिस के पास बतौर सबूत मौजूद है, जोकि 19 से 20 सेकंड का है। ये वीडियो पुलिस ने वारदात वाली रात मौके पर मौजूद प्रिंस जोकि सुशील पहलवान का करीबी है उसके मोबाइल से बरामद किया है। प्रिंस पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।



बता दें कि पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में बीते रविवार को सुशील कुमार और उसके साथ  उसके साथी अजय को मुंडका क्षेत्र से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से लगातार उससे पूछताछ हो रही है। इससे पहले सुशील कुमार को छात्रसाल स्टेडियम भी ले जाया गया था और घटना का रिक्रिएशन किया गया था।



इसी के साथ पुलिस ने मामले में चार और आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इन चारों की गिरफ्तारी से सुशील पहलवान और नीरज बवानिया काला आसौदा गैंग के कनेक्शन साबित हो गया है। साथ ही मर्डर का पूरा सिक्वेंस भी सामने आ चुका है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

Content Writer

vinod kumar