''बोर्ड़ पर हो गया था भूमाफियों का कब्जा'', बड़ौली ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को बताया सही
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 04:12 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर बात करते हुए विपक्षी दलों को खरी खोटी सुना डाली, और कहा कि किसी भी अच्छे काम में विपक्षी दलों को सरकार का सहयोग करना चाहिए न कि उसको लेकर बवाल करना चाहिए। पहले नागरिकता संशोधन और धारा 370 पर हंगामा किया. तो अब सरकार वक्फ की आड़ में भूमाफियों पर शिकंजा कसने का काम करेगी।
हरियाणा में बीजेपी अपने जिला स्तर के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर चुकी है और आज सोनीपत और गोहाना के जिला अध्यक्षों ने अपना प्रभार संभाल लिया है। इस मौके पर सोनीपत जिला कार्यालय में पहुंचे बड़ौली ने पहले तो कांग्रेस और फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़े ही निराले अंदाज ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा और देश में कांग्रेस अच्छी पार्टी है लेकिन अब तो देश व हरियाणा में कांग्रेस केवल परिवारवाद की राजनीति कर रही है और आने वाले चुनावों में भी उनकी नीति के कारण ही हार मिलेगी।
वक्फ बोर्ड पर भूमाफियाओं का हो गया था कब्जा- बड़ौली
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि जब भी कोई बिल अच्छे के लिए आता है, तो विपक्षी दल विरोध करते हैं। उन्होनें नागरिकता संशोधन बिल और धारा 370 का भी विरोध किया था। वक्फ बोर्ड में 2013 में कांग्रेस गलत ढंग से संशोधन लेकर आई। वक्फ बोर्ड पर भूमाफियाओं का कब्जा हो गया था। जिसे भाजपा सरकार गरीब परिवारों को भूमाफियाओं से बचाने का सरकार प्रयास कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)