दो दिन से लापता व्यक्ति का शव नहर से बरामद, सुसाइड नोट में बताई वजह

8/2/2021 1:29:44 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत के हरिनगर के रहने वाले जितेंद्र का शव पुलिस ने नहर से किया बरामद कर लिया है। जिसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। मृतक जितेंद्र ने सुसाइड नोट में पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कार्मियों व फाइनेंसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है।

मृतक जितेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा कि वह पानीपत की पुलिस लाइन में राशन की दुकान चलाता था। जितेंद्र शारीरिक रूप से कमजोर था। रोजगार चलाने के लिए कई पुलिसकर्मियों व फाइनेंसरों से उसने पैसे ब्याज पर लिए थे। लेकिन हर माह ब्याज देने के बाद भी यह लोग उससे प्रताड़ित कर मूल से भी ज्यादा ब्याज देने के लिए दबाव बना रहे थे। परेशान होकर जितेंद्र दो दिन घर से लापता तहा, जिसका शव आज नहर में बरामद हुआ है। परिजनों का इस सदमे से बुरा हाल है।

वहीं इस मामले में डीएसपी ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पहले गुमशुदगी का मामला दर्ज था, अब शव बरामदगी के साथ सुसाइड नोट मिलने के बाद और धाराएं जोड़कर जांच की जाएगी। इस मामले में जल्द दोषियों को सजा मिलेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana