झज्जर में नहर में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, अचानक हो गया था लापता
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 05:45 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर जिले के गांव गोछी के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में एक व्यक्ति के शव मिलने का मामला सामने आया है। नहर में शव मिलने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान 39 वर्षीय अमित पुत्र जयकिशन निवासी गांव सुनारियां कलां जिला रोहतक के रूप में हुई है। मृतक विवाहित था और खेती-बाड़ी का काम करता था और जिसका एक बेटा भी है। मृतक अमित 30 अप्रैल को गांव के पास से गुजरने वाली जेएलएन नहर में नहाते समय पानी में डूबने से हादसे का शिकार हो गया था।
बेरी थाने जांच अधिकारी एचसी श्रीकांत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया। पुलिस द्वारा आज इस मामले में मृतक के भाई वीरेंद्र के बयान पर इत्तेफाकिया कार्रवाई करते हुए मृतक अमित के शव का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)