सोहना में तालाब में मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, 20 दिनों में दूसरी घटना
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 05:06 PM (IST)

सोहना (सतीश कुमार) : सोहना के गांव भोंडसी गांव के तालाब में एक युवक का शव मिला है। 20 दिनों के अंदर इस तालाब में ये दूसरा शव मिला है। मृतक की पहचान देवी मंदिर मौहल्ला निवासी 38 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने गोतखोरों की टीम से सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक का शव तालाब से बरामद किया। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक 26 अप्रैल की रात करीब 10 बजे टहलने निकला था। लेकिन देर रात घर वापस नहीं आया। परिजनों ने अगले दिन भोंडसी पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरु की। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो संदीप आखिरी समय तालाब के पास देखा गया। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर फायर ब्रिगेड व गौताखोरों को बुलाकर सर्च ऑपरेशन शुरु किया।
पुलिस ने बताया मानसिक रूप से परेशान
करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्त के बाद युवक का शव तालाब में मिला। टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीती 7 अप्रैल को इस तालाब में एक अन्य युवक शुभम का भी शव मिला था। वह दोस्तों के साथ टहलने के लिए गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)