रोहतक के छोरे ने किया कमाल, जीता वर्ल्ड टाइटल... जो आज तक नहीं हारा उसे किया चित

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 07:08 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक जिले के रहने वाले बॉक्सर सागर चौहान ने बैंकॉक, थाईलैंड में हुई प्रोफेशनल बॉक्सिंग में पाकिस्तान के अलीवाज को नॉकआउट करते हुए वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम किया। वर्ल्ड चैंपियन बने सागर का रोहतक पहुंचने परिजनों ने जोरदार स्वागत किया। 

बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि, थाईलैंड में 30 जनवरी से 1 फरवरी तक प्रोफेशनल बॉक्सिंग हुई। पाकिस्तान के बॉक्सर अलीवाज ने सागर को चैलेंज किया था, जिसे एक्सेप्ट करते हुए सागर ने अलीवाज को हराकर वर्ल्ड टाइटल का खिताब इंडिया की झोली में डाल दिया।

PunjabKesari

बॉक्सर सागर चौहान ने बताया कि पाकिस्तानी बॉक्सर अलीवाज आज तक कोई फाइट नहीं हारा था। अलीवाज ने उसे चैलेंज दिया था। वर्ल्ड टाइटल के लिए फाइट लड़ी गई थी। फाइट में 10 राउंड थे, लेकिन 7 राउंड में ही नॉकआउट करते हुए उसने वर्ल्ड टाइटल अलीवाज से छीन लिया। 

PunjabKesari

वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद रोहतक पहुंचे सागर चौहान का दिल्ली बाईपास से लेकर वाल्मीकि चौक तक स्वागत का जुलूस निकाला गया। इसके दौरान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालार्पण किया। साथ ही वाल्मीकि चौक पर सागर का जोरदार स्वागत किया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static