गली में जा रहे बुजुर्ग को सांड ने मारी टक्कर, मौके पर ही तोड़ा दम

7/18/2020 3:46:10 PM

नीलाखेड़ी : नीलाखेड़ी के वार्ड-10 में एक सांड ने गली में जा रहे बुजुर्ग को टक्कर मार दी। जब उसने उठकर संभलने की कोशिश की तो उसे पटक-पटक कर मार डाला। जिसे बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शहर वासियों ने प्रशासन से अपील की है कि शहर में आवारा पशुओं की भरमार हो रही है, जो दिनों दिन किसी न किसी हादसे का कारण बन रहे है। 

अमित बक्शी ने बताया कि सड़कों पर आवारा पशु घूमते रहते है जिससे कई बार हादसे भी हो जाते है तो कई बार यह पशु रात के समय सड़कों पर खड़े हो जाते है और जब सामने से लाइट पड़ती है तो दिखाई नहीं देते औऱ किसी बड़े हादसे का कारण बन जाते है। उन्होंने बताया कि शहर में चार-पांच सांड घूम रहे है जिससे खासकर बच्चों और बड़ों को बाहर निकलने में काफी समस्या हो रही है, क्योंकि यह सांड सारा दिन गलियों में घूमते रहते है। नगरपालिका चेयर पर्सन सनमीत और आहूजा ने कहा कि आवारा पशुओं को नगरपालिका द्वारा समय-समय पर काबू कर आसपास की गौशाला में छोड़ा जाता हैष लेकिन फिर भी इधर उधर से कोई रात के समय ऐसे पशुओं को छोड़ जाता है। जिसको लेकर शहरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।  
 

Edited By

Manisha rana