भयंकर हादसा: हिसार चंडीगढ़ रोड पर टोल के पास पुल से टकराई गाड़ी, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Sunday, Sep 26, 2021 - 02:43 PM (IST)

हिसार: हिसार के बहबलपुर टोल पर रविवार रात दो बजे के करीब हुए एक भयंकर हादसे में बोलेरो गाड़ी नहर पर बने पुल की दीवार से टकराकर बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी का अगला हिस्सा पिछले हिस्से में धंस गया। इस दौरान बोलेराे गाड़ी पिचक कर महज तीन फीट की रह गई। गाड़ी को देखकर पुलिस को लगा कि इसके अंदर बैठे लोगों की तो जान बचना मुश्किल है।

लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे दोनों युवक बाल-बाल बच  गए। हालांकि दोनों को चोटे आई। जिनमें एक को निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। किसी राहगीर ने दुर्घटना को देखकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलावाकर शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static