Road Accident: शादी से लौट रहे 3 दोस्तों की पलटी गाड़ी, 1 की मौत
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 11:06 AM (IST)
कैथल : 10 दिसम्बर की रात्रि को गांव हजवाना के निकट 152-डी नैशनल हाईवे पर एक कार पलट गई। कार में 3 युवक सवार थे, जो जींद शादी से लौट रहे थे। इस हादसे में छत्तीसगढ़ निवासी निशांत यादव (25) की मौत हो गई। वहीं गाजियाबाद निवासी मनीष व हिमांशु पांचाल घायल हो गए। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए मृतक के पिता सर्वेश यादव छत्तीसगढ़ से कैथल सिविल अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने बताया कि रात्रि को उनके पास निशांत का फोन आया था, जोकि बता रहा था कि खाना खाने के बाद वह सोने जा रहा है, लेकिन कैसे वह जींद शादी में पहुंचा उन्हें जानकारी नहीं है। पिता ने बताया कि निशांत कुरुक्षेत्र की एक गोदरेज कंपनी में नौकरी करता था। उससे पहले वह नोएडा में नौकरी करता था।
पिता ने बताया कि मनीष द्विवेदी कार चला रहा था तथा हिमांशु परिचालक वाली सीट पर बैठा था और उसका बेटा निशांत पिछली सीट पर था। हिमांशु ने बताया कि मनीष गाड़ी तेज चला रहा था, जिस कारण यह हादसा हुआ है। गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर ही पलट गई। निशांत के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई व उसके दोनों दोस्त घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि हिमांशु व निशांत ने मनीष को गाड़ी धीरे चलाने के लिए कई बार बोला था, लेकिन मनीष ने किसी की नहीं सुनी। जांच अधिकारी ए.एस.आई. बीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने कार चालक मनीष द्विवेदी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)