Haryana Crime: कुरुक्षेत्र में लड़की का शव मिलने का मामला, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ ये बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 07:03 PM (IST)

कुरुक्षेत्र : हरियाणा में हत्याओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। जहां कुरुक्षेत्र के पिहोवा में हिसार-चंडीगढ़ हाईवे पर लड़की की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसकी गर्दन और छाती पर चाकू से 12 वार किए गए जबकि पहचान छुपाने के लिए शव को जला दिया गया था। पहचान न होने पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। साथ ही DNA जांच के लिए सैंपल भी लिया है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 1 बजे NH-152 पर गुमथला गढू गांव के पास सड़क से नीचे झाड़ियों में लड़की का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला था। शव आधा जला हुआ था। प्राथमिक जांच से लड़की का शव 60-70 परसेंट जला हुआ था। पुलिस ने शव की पहचान कराने की कोशिश की थी, पहचान न होने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। लड़की की उम्र 16 से 18 के बीच बताई जा रही है। लड़की के साथ रेप होने की आशंका भी जताई जा रही थी। हालांकि पोस्टमॉर्टम में रेप का खुलासा नहीं हो पाया है। इसलिए पैनल ने रेप की जांच के लिए स्लाइड एंड स्लैब का सैंपल मधुबन भेजा है। मधुबन से रिपोर्ट आने के बाद रेप की पुष्टि होगी।।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसको किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया है, जिसके लिए उसकी विसरा की रिपोर्ट जांच के लिए पंचकूला भेजी गई है। अभी तक लड़की की पहचान नहीं हुई है, जिसके चलते डॉक्टरों की टीम द्वारा चार दांत और एक हड्डी का सैंपल लिया गया है. ताकि अगर कोई परिजन आता है, और डीएनए जांच की मांग करता है, तो उसकी जांच की जा सके. पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने एक सामाजिक संस्था की सहयोगी से उसका अंतिम संस्कार शनिवार को करवा दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static