नन्हें बच्चों ने चलाई मुहिम, मां के हाथों की रोटी जरूरतमंदों में बांटेंगे

12/22/2018 1:35:52 PM

टोहाना(सुशील सिंगला): चार साहिबजादों के शहीदी दिवस को याद करते हुए टोहाना के बंजरग मॉडल स्कूलों के बच्चों ने एक नई मुहिम की शुरूवात की है। यहां के बच्चों ने शनिवार को ये संकल्प लिया कि वो अपनी मां के हाथ की बनी दो रोटी प्रति शनिवार स्कूल में लेकर आएंगे।



जिसके बाद उसे स्कूल में इक्कठा कर जरूरतमंदों को दिया जाएगा। बच्चों ने बताया कि वो इस भोजन को शहर के नागरिक अस्पताल, निजी अस्पताल व गरीब बस्तियों में जाकर वितरित करेंगे। स्कूल अध्यापिका अन्जु वर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के बच्चों ने खुद आकर इस मुहिम को चलाने की बात कही जो उन्हें भी पसन्द आई, जिसके बाद यह कार्य शुरू कर दिया गया है। 

Rakhi Yadav