गोहाना में नगर परिषद विभाग ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

5/10/2018 1:56:29 PM

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना में नगर परिषद विभाग ने शहर के सिविल व महम रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के चलते दुकानदारों ने सड़क पर रखे सामान को जब्त कर लिया और दुकानों के बाहर अवैध तरीके से बने फड़ों व दुकानों के बाहर लगे छप्परों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया। इस मौके पर पुलिस बल व नगर परिषद के अधिकारी मौजूद थे। दुकानदारों ने नगर परिषद के इस अभियान का विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानदारों की नहीं चली। 

नगर परिषद् के बिल्डिंग निरक्षक अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि गोहाना में ज्यादातर दुकानदारों ने अपना सामान बाहर सड़क पर रखा है। जिसके चलते वहां से आने-जाने में लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दौरान नगर परिषद ने कई दिन पहले शहर में मुनादी करवाकर दुकानदारों को आगाह भी किया था। वह अपना सामान अपनी हदों में रखें इसके अलावा ऊपर से 
हाईकोर्ट का आदेश है कि दुकानों के बाहर अवैध कब्जों को खाली करवाया जाए। इस काम में कोई दुकानदार बाधा न डाले इसके लिए गोहाना के तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया गया है। साथ ही पुलिस की भी मदद ली गई है।

Rakhi Yadav