नगर परिषद ने छापा मार बरामद की 200 किलो पॉलिथीन, चेतावनी के बाद भी दुकानदार कर रहे थे इस्तेमाल

5/2/2020 4:50:06 PM

हांसी(संदीप)- लॉकडाउन के बीच नगर परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 किलो पॉलिथीन की खेप पकड़ी है। अधकारियों ने बड़सी गेट के पास स्थित एक पंसारी की दुकान से करीब 200 किलो पॉलिथीन जब्त किया है। पॉलीथिन के खिलाफ कार्रवाई की सूचना मिलते ही दुकानादारों में हड़कंप मच गया। परिषद अधिकारियों ने छापे मारते हुए दुकानों से मिले पॉलिथीन के जखीरों को जब्त कर नगर परिषद ले आए। पॉलिथीन बेचने वाले कई थोक विक्रेताओं दुकानों के शटर डाऊन कर अंडर ग्राउंड कर हो गए।

दरअसल, प्रशासन ने पॉलिथीन की बिक्री बंद करने के लिए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दे रखी है। एसडीएम इस विषय पर व्यापारी नेताओं के साथ मीटिंग की थी। लेकिन अधिकतर दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं है। मान्यता प्राप्त बैग इस्तेमाल करने के बजाए  बैन हो चुके पॉलिथीन में  ग्राहकों को सामान दिया जा रह था। शनिवार को सफाई निरीक्षक राजेश कुमार टीम के साथ बाजारों में कार्रवाई के लिए निकल पड़े। बड़सी गेट इलाके में स्थित एक जाने-माने किराना स्टोर पर छापा मारा। स्टोर के गोदाम के अंदर सैंकड़ों किलो पॉलिथीन छुपा रखा था। अवैध पॉलिथीन के सभी बैग को जब्त कर नगर परिषद में लाया गया जहां उनका वजन किया गया। 

Isha