गुड़गांव पहुंचने लगी डाक कावड़, शहर की सड़कें होने लगी जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 02:10 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): अपने आराध्य महादेव को मनाने के लिए चली आ रही कावड़ियों की तपस्या अब पूर्ण होने को है। कल महाशिवरात्रि पर पर महादेव का जलाभिषेक करने के साथ ही कावड़ यात्रा भी पूर्ण हो जाएगी। ऐसे में हरिद्वार, गौमुख से कावड़ लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ने वाले कांवड़ियों का गुड़गांव में आना तेज हो गया है। ऐसे में गुड़गांव में जाम की स्थिति भी बनी हुई है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस व्यवस्था संभालने का प्रयास कर रही है, लेकिन पीक ऑवर्स में वाहनों की लंबी कतारे लगने लगी है। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

उधर, आज से गुड़गांव में डाक कावड़ का प्रवेश भी शुरू हो गया है। दूसरे राज्यों की तरफ जाने वाले डाक कावड़ को लेकर कांवड़िया तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ताकि महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए निकाले गए मुहूर्त पर वह समय पर पहुंचकर अपने आराध्य का जलाभिषेक कर सकें। सोमवार देर शाम को कावड़ यात्रा के कारण जहां एमजी रोड सहित दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर वाहनों की कतारें देखने को मिली तो वहीं, आज भी हालात ऐसे ही रहे। आज दिन भर गुड़गांव की अंदरूनी सड़कों पर कांवड़ियों का आवागमन जारी रहा जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही। आज सुबह हुई बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव भी हुआ जिसके कारण कावड़ियों को बीच सड़क पर भी चलना पड़ा जिससे यातायात की गति धीमी रही।

 

वहीं पुलिस की मानें तो कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस सतर्क है। अब यात्रा पूर्ण होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। ऐसे में पुलिस ज्यादा सतर्कता के साथ मुस्तैद है। ट्रैफिक जाम न हो और कांवड़ियों का रास्ता भी बाधित न हो इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गुड़गांव में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा हुआ है। वहीं, शहर की अंदरूनी सड़कों पर जरूरत पड़ने पर ट्रैफिक रूट भी डायवर्ट किया जा सकता है ताकि जाम न लगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static