हमारे विभाग की हालत अच्छी नहीं: परिवहन मंत्री

1/12/2022 10:58:32 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा का परिवहन विभाग कोरोना की पिछली दो लहरों से अभी उबर भी नहीं पाया था कि तीसरी लहर की दस्तक ने फिर से विभाग के हालात खस्ता कर दी है। दरअसल कोरोना की दो लहरों के दौरान प्रदेश के सबसे प्रभावित होने वाले विभागों की फेहरिस्त में परिवहन विभाग में शुमार था। क्योंकि दिल्ली के साथ सटे हरियाणा को देश के दूसरे राज्यों से कहीं अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता रहती है। जिस कारण दोनों लहरों के दौरान प्रदेश का परिवहन विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर था और फूंक-फूंक कर कदम रख रहा था। अब ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण फिर से सभी विभागों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है।कई बार तो 2-2, 3-3 गुना भी मरीज बढ़ रहे हैं। जिसे देखते हुए विभाग के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। फेस मास्क के साथ-साथ 2 गज की दूरी अति आवश्यक है। बस में बैठने वाले यात्रियों की संख्या को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है। शर्मा ने बताया कि इस वेरिएंट को देखते हुए सभी बस अड्डों पर साफ सफाई रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

हालांकि रोडवेज की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है। क्योंकि लोगों में भय का माहौल है। लोग घरों में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। परिवहन विभाग अपने 50 फ़ीसदी कर्मचारियों के साथ काम कर रहा है। इन सभी हालातों को देखते हुए रोडवेज विभाग की हालत अच्छी नहीं है और आगामी समय में जिस प्रकार के भी हालात होंगे प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर जरूरी गाइडलाइन जारी की जाएंगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana