पलवल के पीएम श्री स्कूल का हाल बेहाल, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:10 PM (IST)
पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के असावटी गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पीएम श्री स्कूल की जर्जर हालत ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिसर में चारों ओर गंदगी फैली रहती है, जबकि टॉयलेट इतने खराब हैं कि छात्र-छात्राओं के उपयोग लायक नहीं बचे। स्कूल में ड्यूल डेस्क, टाट-पट्टी और यहां तक कि बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नदारद हैं। अंधेरे कमरों में बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
केंद्र सरकार की पीएम श्री योजना के तहत इन स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस आदर्श विद्यालय बनाना था, लेकिन असावटी स्कूल की स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। सीएसआर स्कीम के तहत लगाया गया आरओ महीनों से खराब पड़ा है। वहीं शिक्षकों पर भी लापरवाही के आरोप लग रहे हैं, जो अक्सर कक्षाओं से बाहर बातचीत या मोबाइल फोन में व्यस्त पाए जाते हैं।

मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने कहा कि सभी मूलभूत सुविधाओं की जिम्मेदारी स्कूल प्रिंसिपल की होती है। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण करने और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि आवश्यक फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)