फिर पकड़ी गई नशे की खेप, अपराधियों ने बनाई थी गजब प्लानिंग, रंगे हाथ काबू

4/25/2020 7:11:28 PM

हिसार (विनोद): पूरे देश को सरकार ने कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन किया हुआ है। मगर इस लॉकडाउन के बीच भी नशीले पदार्थों की तस्करी का खेल जारी है। ऐसे ही एक नशा तस्करी का खेल हिसार में बेपर्दा हुआ है। यहां एक ट्रक जो हिसार से गुजरात चाय पत्ती लेकर गया था और वहां से नमकीन प्रोडेक्ट हिसार लेकर आया था। मगर इस नमकीम पदार्थों के बीच लाखों रुपयों का नशीला पदार्थ छुपाकर रखा गया था।

वहीं एक स्विफ्ट गाड़ी में नशा तस्कर रामकुमार नशीला पदार्थ की डिलीवरी लेने के लिए हिसार पहुंचा था। मगर इस पूरी डील के बारे में अंबाला की एसटीएफ को भनक लग गयी। तब अंबाला एसटीएफ ने हिसार पुलिस के साथ मिलकर घोड़ाफार्म रोड स्थित एक गोदाम में छापा मारा। 

हिसार पुलिस के डीएसपी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुजरात से आये ट्रक में लाखों रुपये कीमत की अफीम व चूरा पोस्त बरामद किया है। साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गये नशीले पदार्थ की कीमत साढ़े पांच लाख से छह लाख के बीच है।

Shivam