रोती हुई फरियादी महिला ने मंत्री से कहा: अधिकारियों ने जमीन हड़प ली और अब दे रहे धमकी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 10:00 PM (IST)

पलवल (गरुदत्त गर्ग) : कैबिनेट मंत्री आरती राव ने आज पलवल जिला सचिवालय के सभागार में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक ली। जिसमें कुल 13 मुद्दे रखे गए थे। बैठक में आधा दर्जन लोगों के ऐसे मुद्दे थे। एक मामले में पीड़ित महिला की जमीन पर 30 वर्षों से हैफेड के द्वारा कब्जे का मामला दूसरा पीडब्लल्यूडी बीएंडआर विभाग में अधिकारिओं के रिश्तेदारों और उनके निजी लोगों को HKRN पर रखना और बिना ड्यूटी वेतन देने मामला ज्यादा चर्चा में रहा।
ज्योति नाम की फरियादी ने बताया कि वह पिछले डेढ़ 2 वर्षों से अपनी जमीन के कब्जे के लिए चक्कर लगा रही है। उसकी जमीन पर हैफेड और वेयर हाउस के अधिकारियों द्वारा पिछले 30 वर्षों से अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है। जब उससे कब्जा छोड़ने की बात कहते हैं तो वो उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करने की धमकियां देते हैं।
दूसरे मामले में बड़ा गांव निवासी कल्लू ने बताया कि वह 2018 से लेकर 2021 तक कोरोना कल में पीडी नर में चपरासी के पद पर कार्यरत रहा है. बाद में पीडब्ल्यूडी नर के पदाधिकारी ने अपने-अपने लोगों को नौकरी के लिए फिट कर लिया और उसे अभी तक नौकरी नहीं दी है। मंत्री आरती राव पत्रकारों के सवाल सवालों के जवाब देते हुए कहा कि मौके पर 12 मुद्दों को सॉर्ट आउट कर लिया गया है। बाकी अन्य शिकायतों के लिए कमेटी गठित कर जल्द कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)