ससुराल में युवक की मौत

2/18/2017 5:02:06 PM

फरीदाबाद/करनाल:तिगांव इलाके में अपनी ससुराल में रह रहे एक युवक की रहस्यमय हालत में मौत हो गई। मृत्यु के बाद उसके ससुराल वालों ने शव को ले जाकर श्मशानघाट में जला दिया। मामले का पता चलते ही मृतक का बड़ा भाई अपने परिजनों के साथ यहां पहुंच गया। उसका आरोप है कि ससुराल वालों ने उसके भाई की हत्या की है। अपने अपराध पर पर्दा डालने के लिए आरोपियों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर थाना तिगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गुडग़ांव के गांव झाड़सा में रहने वाले निहाल ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह वहां अपने परिवार के साथ रहता है। उसके छोटे भाई 40 वर्षीय दर्शन और 30 वर्षीय कृष्ण का विवाह तिगांव में रहने वाले एक ही परिवार में हुआ था। बाद में दोनों यहां तिगांव में अपने परिवार के साथ रहने लगे। कृष्ण अपने परिवार के साथ तिगांव एचबी कालोनी में किराए पर रह रहा था। 

बुधवार को दर्शन ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि कृष्ण की तबीयत काफी खराब है और वह उन्हें तुरंत तिगांव पहुंचने के लिए कह रहा था। सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही वह अपने परिजनों के साथ तिगांव स्थित कृष्ण के मकान पर पहुंच गया। जहां उसे पता चला कि कृष्ण की मौत हो गई और कुछ लोग उसका अंतिम संस्कार करने के लिए टैंपो में डाल कर श्मशानघाट ले गए है। श्मशानघाट पहुंचने पर पता चला कि उसके भाई के शव को जला दिया गया है। श्मशानघाट के कर्मचारी ने बताया कि शव को लाने वाले लोग संस्कार करने के बाद लकडिय़ों के पैसे दिए बिना दीवार फांद कर फरार हो गए है। पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि गंगाराम, दाताराम, तेजराम, हरपाल उर्फ कालू और प्रवीन ने उसके भाई की हत्या की है। अपने अपराध पर पर्दा डालने के लिए आरोपियों ने शव का चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।