गीता जयंती में लगे सजावट पोल ने ली बुजुर्ग की जान, प्रशासन पर लापरवाही का अारोप

11/30/2017 4:16:02 PM

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत के सेक्टर 15 में चल रहे गीता जयंती समारोह में सजावट के लिए लगे एक पोल ने बुजुर्ग की जान ले ली। यह पोल समारोह की सजावट बढ़ाने के लिए सड़क के बीचो-बीच लगाया गया था। घर वापस अा रहे बुजुर्ग की एक्टिवा पोल से टकरा गई और वह गिर पड़ाऔर उसकी मौत हो गई।

मृतक की बेटी ने बताया कि पिता जी बैंक से रिटायर है और किसी सेवा संघ से जुड लोगों की सेवा कर रहे थे। उस दिन भी वह वही से वापस अा रहे थे। परिजनों ने प्रशासन पर लाहपरवाही का अारोप लगाया है। सोनीपत में चल रहे गीता जंयती का विशेष समारोह का अाज अाखिरी दिन है, जहां कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने शिरकत कर जयंती के उपलक्ष में होने वाली शोभायात्रा को हरी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शोभा यात्रा में स्कूली बच्चों अौर सामाजिक संगठनों द्वारा रंगारंग झांकियां निकाली गई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है।

बुजुर्ग की मौत के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होगी जो भी दोषी होगा उसपर कार्यवाही की जाएगी