गरीबों का राशन खुद ही हड़प रहा था डिपो धारक, अंगूठा लगवाकर नहीं देता था अनाज, केस दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 09:26 PM (IST)
फरीदाबाद : फरीदाबाद के हरफला गांव में सरकारी राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि डिपो धारक ने लाभार्थियों से मशीन पर अंगूठा तो लगवा लिया, लेकिन उन्हें गेहूं नहीं दिया। शिकायत मिलने पर विभाग ने जांच की, जिसमें मामला सही पाया गया। जांच के दौरान डिपो धारक के गोदाम में करीब 15 क्विंटल गेहूं का स्टॉक मिला, जो वितरण के लिए निर्धारित था।
सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अंकित कुमार ने इस संबंध में सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने डिपो धारक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि राशन वितरण में गड़बड़ी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)