स्पोर्ट्स हॉस्टल के डिजाइन को अनिल विज ने दी मंजूरी

2/25/2017 10:51:42 AM

अम्बाला छावनी (रमिंद्र):खेल मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम के सामने खिलाड़ियों के लिए बनाए जाने वाले स्पोर्ट्स हॉस्टल के डिजाइन को स्वीकृति प्रदान कर दी। उन्होंने स्पोर्टस होस्टल के लिए चिन्हित की गई भूमि को भी जल्द खाली करवाने के आदेश दिए। विज ने बताया कि इस 4 मंजिला हॉस्टल में 150 से 175 खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था होगी। इसके साथ-साथ 48 कोच अथवा प्रशिक्षकों के रहने के लिए भी आवासीय सुविधा का प्रावधान किया गया है। हॉस्टल में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए रैंप तैयार करने के साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा के लिए 2 लिफ्ट लगाने का भी प्रावधान है। हॉस्टल परिसर में ही किचन तैयार की जाएगी ताकि खिलाड़ियों को आवासीय स्थल पर ही सुविधाजनक तरीके से भोजन परोसने की व्यवस्था रहे। इस परिसर में कुश्ती, टेबल टैनिस, जिम, फिजियोथैरेपी के साथ-साथ आडियो विजियोल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। हॉस्टल में एक चिकित्सक कक्ष भी स्थापित किया जाएगा।