श्रद्धालुओं को 500 से 10,000 रुपए में मिलता था एक फोटो

8/29/2017 1:40:37 AM

कैथल(सुखविंद्र): डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के 80 रूप थे और अलग-अलग रूपों में फोटो खिंचवाए थे। इन 80 रूपों में फोटो को विभिन्न सीरीज में बांटा गया था जिससे विभाजन 1 से लेकर 8 नंबर तक किया गया था। 

राम रहीम के 80 विभिन्न रूपों का एक-एक फोटो बनाकर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान में बने डेरों व डेरों की कैंटीन में लगाया था जिससे कि प्रेमी उसका पसंदीदा रूप देखकर व फोटो का नंबर नोट करके अपने घर ले जाने के लिए बनवा सकें। एक फोटो की कीमत 500 से 10,000 रुपए तक थी। प्रत्येक डेरे में फोटो के लिए अलग से दुकान खोली थी। 

राम रहीम लोगों को 3 नाम देने के साथ-साथ एक लॉकेट देता था। यह लॉकेट प्रेमी अपनी गर्दन में पहनते थे, जो डेरे के अनुयायी होने की पक्की निशानी थी। बताया जा रहा है कि यह लॉकेट शुरू में तो 12 से 20 रुपए में दिया जाता था। अगर किसी अनुयायी की मौत हो जाती तो परिजन उस लॉकेट को डेरे में जमा करवाते और दान या फीस के नाम पर 1100 से 5100 रुपए मांगे जाते थे।