भतीजे का इलाज कराने आए बुजुर्ग को डॉक्टर ने जड़ा थप्पड़, इस वजह से हुआ विवाद

12/21/2022 4:46:14 PM

फतेहाबाद: शहर के नागरिक अस्पातल में भतीजे का आंख दिखाने आए बुजुर्ग से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनावाने को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस मामले की सूचना पर पहुंची तो डॉक्टर अपने कारनामों से मुकर गया और कहा कि परिजनों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है।

बता दें कि गांव सिधानी के बुजुर्ग जरनैल सिंह अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने और भतीजे का आंख दिखाने आए थे। क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें दोबारा से बुलाया था। आज वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा कि मरीज को चंडीगढ़ भेज देंगे। इसी बात को लेकर बुजुर्ग ने आपत्ति जताई तो डॉक्टर उन्हें थप्पड़ मार दिया। बुजुर्ग ने आरोप लगाया कि उसके गाली गलौज और मारपीट की गई और अस्पताल से बाहर जाने के लिए भी कहा गया। वहीं पुलिस के पहुंचते ही डॉक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए मरीज के परिजनों को ही दोषी ठहरा दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       

 

 

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma