पुलिस ने कंपनी का माल चोरी करने वाले चालक को किया गिरफ्तार, 9 लाख का स्क्रैप बरामद

12/27/2022 4:29:39 PM

रेवाड़ी(महेद्र भारती): शहर की एक कंपनी से चालक ने 9 लाख रुपए का माल खपला कर दिया। वह 70 लाख रुएए का स्क्रैप भरकर इंदौर के लिए चला था। इस दौरान माल पहुंचने पर वहां चेक किया गया चो पता चला कि 1500 किलोग्राम से भी ज्यादा का स्क्रैप गायब है। डायरेक्टर   की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बता दें कि रेवाड़ी के टीपी-9 कॉलोनी निवासी विजय कुमार ने सिटी पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनकी राघव मेटल्स नाम की एक कंपनी है। जिसमें वह खुद डायरेक्टर है। उसकी कंपनी पीतल का स्क्रैप बेचने का काम करती है। उन्होंने ट्रांसपोर्ट के जरिए गाड़ी में 11,541.75 किलो माल 70 लाख 82 हजार का माल इंदौर की एक कंपनी को भेजा था। वहां पहुंचने पर पता चला कि 1500 किलो से ज्यादा माल गायब मिला। जिसकी कीमत 9 लाख रुपए से ज्यादा है। डायरेक्टर ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक व उसके चालक पर चोरी का अंदेशा जताते हुए पुलिस को शिकायत दी। जिसके पुलिस ने आरोपी को माल सहित गिरफ्तार किया।

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana  सर्च करें।)             

Content Editor

Ajay Kumar Sharma