युवकों को बस की छत पर बैठने से रोकना चालक को पड़ा महंगा

11/3/2017 11:02:59 AM

घरौंडा(टिक्कू):हरियाणा रोडवेज के बस चालक द्वारा छत पर बैठे युवकों को छत से नीचे उतारना महंगा पड़ गया। युवकों ने घरौंडा बस स्टैंड पर बस चालक की जमकर धुनाई की और फरार हो गए। बस चालक ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वीरवार की देर शाम हरियाणा रोडवेज दिल्ली डिपो की बस पटियाला से दिल्ली की तरफ जा रही थी। करनाल आई.टी.आई. चौक पर कुछ युवक बस की छत पर चढ़ गए। कुछ ही दूरी पर बस चालक व परिचालक ने बस रोककर युवकों को नीचे उतारकर बस के अंदर बैठने की बात कही लेकिन युवक छत से नीचे नहीं उतरे जिससे गुस्साए बस चालक ने बस को बसताड़ा टोल प्लाजा के पास बने पुलिस टै्रफिक बूथ पर रोक दिया

पुलिस के डर से युवक छत से उतरकर बस के अंदर आकर बैठ गए। टोल प्लाजा पर बस ड्राइवर की कार्रवाई से खफा युवकों ने घरौंडा बस स्टैंड पर उतरकर बस चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी और मौके से फरार हो गए। जिससे बस चालक को कई जगह चोटें आई। बस चालक रणबीर सिंह ने बताया कि उसने युवकों की भलाई के लिए छत से उतरकर बस के अंदर आने के लिए कहा था लेकिन युवकों को उसकी यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने बस स्टैंड पर बस रुकते ही मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।