चलती बस में स्मोकिंग कर रहा था ड्राइवर, हरियाणा परिवहन पर 80 हजार का फाइन

4/26/2022 3:53:52 PM

 

ब्यूरो: हरियाणा परिवहन के एक ड्राइवर पर 200 रुपए का जुर्माना लगा है और मामला इससे भी बड़ा हो गया है। यह ड्राइवर बस चलाने के दौरान धूम्रपान करता हुआ पाया गया जिसके बाद उसकी शिकायत दर्ज की गई।

राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने हरियाणा के एक निवासी की चार अपीलों को स्वीकार करते हुए और हरियाणा राज्य परिवहन के महानिदेशक और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के वित्तीय आयुक्त को चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर (अस्पताल) को 80,000 रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया है। आयोग ने कहा, धूम्रपान करने वाले के आसपास होने वाले व्यक्ति के स्वास्थ्य पर भी समान रूप से धूम्रपान का प्रभाव पड़ सकता है इसलिए ये भुगतान जायज है।

Content Writer

Isha