अंग्रेजी के साथ-साथ 4 विषयों का पेपर लीक, नौवीं की सभी परीक्षाएं स्थगित

3/3/2018 12:08:54 PM

कुरूक्षेत्र(ब्यूरो): हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 9वीं कक्षा की परीक्षा में शिक्षा विभाग की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है। यहां शिक्षा विभाग में होने वाली परीक्षा में अग्रेजी का पेपर लीक होने की बात थी। जबकि इसके अलावा 4 और विषयों के पेपर लीक हुए है। जिसके चलते नौवीं की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। अब इन परीक्षाओं का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार बच्चों ने अंग्रेजी के साथ-साथ सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, हिंदी और होमसाइंस के पेपर भी चोरी किए हैं। पुलिस ने चार बच्चों की पहचान कर ली है। उन्होंने बताया कि चार बच्चों ने प्रश्न पत्रों की चोरी की। जिसके बाद सारे पेपर अपने दोस्तों में बांट दिए।

गौरतलब है कि स्कूल में कर्मचारियों ने बच्चों से पेपर के बंडल उठवाकर रखवाये। जिन्हें बच्चों ने चोरी कर लिया। वहीं,हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह का कहना है कि कुरुक्षेत्र में प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अंग्रेजी सहित सभी विषयों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। दोबारा से प्रश्नपत्र तैयार किए जाएंगे और परीक्षा का शेड्यूल भी फिर से घोषित किया जाएगा।