पानीपत में दिखा लीची में चमकी बुखार की अफवाह का असर

6/22/2019 11:05:10 AM

पानीपत (अनिल कुमार): बिहार के मुज्जपरपुर में चमकी बुखार से लगातार बच्चों की मौत होने की खबर मिली रही है। जिसके बाद हरियाणा के लोगों में भी इसका डर देखने को मिल रहा है। लोगों में अफवाह फैली थी कि लीची खाने से बच्चे बीमार पड़ रहे है। जिसके चलते अब लीची से लोगों को डर लगने लगा है। वहीं लीची के विक्रेताओं का कहना है दिन में पहले 5 से 6 पेटी लीची बेच देते थे लेकिन अब लीची के खरीदार ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं।



जिसके चलते लीची के थोक विक्रेता से लेकर रेहड़ी तक पर बेचने वाले परेशान है। लीची बिना बिक्री के चलते विक्रेताओं के पास खराब हो रहे है। पिछले एक हफ्ते से लीची की खरीदारी में 90 प्रतिशत की कमी आ चुकी है। जहां एक और लीची के विक्रेता बिक्री ना होने के कारण परेशान है तो लीची की बागबानी करने वाले किसान भी काफी परेशान है। जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों से अफवाह जोरों पर है जिसके चलते लीची के रेट में गिरावट आई है। वहीं बागबानी के मालिक उमेश ने बताया की पहले लीची की काफी मांग थी उन्हें लीची बेचने के लिए बाजार में नहीं जाना पड़ता था खेत में लीची बिक जाती थी लेकिन अब इसकी मांग कम हो गई है जिसके कारण बागबानी के मालिक दुखी है।

 

Naveen Dalal