फतेहाबाद में आज राष्ट्रीयव्यापी हड़ताल का दिखा असर, रोडवेज विभाग का पूर्णतया रहा चक्का जाम

3/28/2022 11:35:42 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में आज राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला। यहां रोडवेज विभाग का पूर्णतया चक्का जाम रहा। रोडवेज विभाग के कर्मचारी शांतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे हैं और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। आज की हड़ताल का प्राइवेट वाहन चालकों ने पूरा फायदा उठाया और अपनी बस कई लम्बे रूटों पर चला कर चांदी लूट रहे है।

कर्मचारियों की मांग है कि पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। रोडवेज विभाग का निजीकरण बंद किया जाए। रोडवेज विभाग के बेड़े में 10 हजार नई बसों को शामिल किया जाए व कई अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी 2 दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। बता दें कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को 11 ट्रेड यूनियनों ने अपना समर्थन दिया है। 

हरियाणा रोडवेज महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने बताया कि आज पूरे देश में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर देखने को मिला और फतेहाबाद में भी आज पूर्ण रूप से रोडवेज का चक्का जाम रहा है आज कर्मचारी शांतिपूर्वक ढंग से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन किसी प्रकार का बल प्रयोग करता है तो कर्मचारी मौके पर ही इसकी रणनीति तैयार करेंगे। वहीं पुलिस विभाग के शहर थाना प्रभारी ओम प्रकाश कहना है कि रोडवेज कर्मचारी शांतिपूर्वक ढंग से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अगर किसी प्रकार से हुडदंग बाजी करते हैं तो इन्हें सख्ती से निपटाया जाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana