गोहाना में देखने को मिल रहा तीसरी लहर का असर, रोजाना सामने आ रहे 20 से 25 मामले

1/16/2022 3:00:21 PM

गोहाना (सुनील जिंदल) : गोहाना में अब तीसरी लहर का असर देखने को मिल रहा है यहां  रोजाना 20 से 25 मामले कोरोना के मरीज मिल रहे है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सिनेशन को बढ़ाने के साथ-साथ सैम्पलिंग की भी संख्या बढ़ा दी है। गोहाना उपमंडल में 100 से ज्यादा केस कोरोना के मिल चुके है। वहीं 15 से 18 के किशोरों को भी वैक्सीन टीकाकरण में तेजी लाई गई है।राहत की बात यह है कि कोई भी केस हॉस्पिटल में भर्ती नहीं है। सभी को होम आईसोलेशन में रखा गया है।

डॉ चक्रव्रती ने बताया कि गोहाना में तीसरी लहर में कोरोना के 20 के ज्यादा मामले कोरोना के मिल रहे है। हमारी रोज की सैंपलिंग 200 है, अब बढ़ते केसों को देखते हुए सैम्पलिंग को भी बढ़ा रहे है। वहीं कोरोना के केस भले ही ज्यादा मिल रहे है लेकिन वह ज्यादा गंभीर नहीं है। जबकि कल एसडीएम व उनके स्टाफ को भी बूस्टर डोज लगाई गई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

Content Writer

Manisha rana