बिना सुरक्षा उपकरणों से काम कर रहे बिजली कर्मचारी झूलसे, विभाग के खिलाफ लोगों में रोष

6/9/2019 12:24:45 PM

यमुनानगर (सुमित)-यमुनानगर के जगाधरी अम्बाला रोड पर बिजली का काम कर रहे दो कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए। दरअसल हादसा उस वक्त हुआ जब ये कर्मचारी खम्भे पर चढ़कर काम कर रहे थे कि तभी एक गाड़ी ने खम्बे को टक्कर मार दी जिससे कि बिजली की तारे आपस मे जुड़ गई और करंट लगते ही ये कर्मचारी गिर गए। हादसे के बाद इन्हें सिविल जगाधरी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां इनका ईलाज चल रहा है । वही आसपास के लोगो ने इसे विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा कि इनके पास सुरक्षा उपकरण नही थे जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। अस्पताल में आये बिजली विभाग के अधिकारी का भी यही कहना है कि खम्भा टूटने की वजह से ही ये हादसा हुआ जिसमें कर्मचारी घायल हुए है।

 वही बिजली न होने से गर्मी से बेहाल आसपास के लोगो का गुस्सा भी बिजली विभाग पर फूटता नज़र आया।अस्पताल में  मौजूद लोगों ने बताया कि जो कर्मचारियों के साथ हादसा हुआ है उनके पास कोई सुरक्षा करने से आज एक हादसा हुआ है। उऩका कहना है कि आज यह खंभा टूटने की बात कह रहे हैं कल को कोई और हादसा होगा कम से कम इन कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तो मुहैया करवाने चाहिए। 

Isha