प्रदेशभर में पड़ी ठंड से खिला किसानों का चेहरा(video)

1/3/2018 6:11:58 PM

पानीपत(अनिल कुमार):नए साल की शरुआत ठंड व धुंध से हुई है। जिसके चलते किसानों की फसलों को इस धुंध से अधिक लाभ होने वाला है । मौसम विभाग के अनुसार अगर बारिश  होती हैं और पाला पड़ता हैं तो यह मौसम गेहूं की फसल के लिए सोने पर सुहागा साबित होगा।

किसान बलबीर सिंह का कहना है कि इस मौसम की वजह से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। उनका कहना है ठंड में गिरने वाला पाला फसलों में पानी की कमी की पूर्ति करेगा।

कृषि विभाग के अधिकारी डॉ राजबीर गर्ग का कहना है कि मौसम बदलने से धुंध छा गई है। जिसके चलते तापमान में गिरावट पाई गई है। ऐसे तापमान से गेहूं का कटाव अधिक होगा और पैदावार भी पहले की तूलना में अधिक होगी। उनका कहना है एेसा  मौसम बारिश के साथ ही खत्म होता है। अगर लगातार  पाला पड़ता रहा तो सरसो व सब्जी की फसल के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।  
​​