किशोरी के पेट दर्द का इलाज कराने पहुंचे थे परिजन, फिर डॉक्टर ने बताई ऐसी बात...
punjabkesari.in Sunday, Oct 05, 2025 - 05:10 PM (IST)

जींद : जींद शहर के नागरिक अस्पताल में शनिवार देर शाम एक नाबालिग लड़की ने पेट दर्द की शिकायत के बाद मृत बच्ची को जन्म दिया। मामला सामने आने पर अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। शहर थाना पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय किशोरी को अचानक पेट दर्द हुआ तो परिजन उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे। जांच के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि वह गर्भवती है। कुछ समय बाद उसने मृत बच्ची को जन्म दिया, जिसके सभी अंग पूरी तरह विकसित थे। यह सुनकर परिजन पूरी तरह सन्न रह गए।
किशोरी के साथ 2024 में हुआ था रेप
पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़िता मूल रूप से दूसरे जिले की रहने वाली है और अपने परिवार के साथ जींद में किराये पर रह रही है। परिजनों का कहना है कि दिसंबर 2024 के अंत में उसके साथ दुष्कर्म हुआ था, लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो पाई। जांच अधिकारी जसबीर के अनुसार मामले की गहन जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)