कुंभ नहाने जा रहा था परिवार, फिर मिली ऐसी सूचना...30 किलोमीटर पहले ही वापस लौटा

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 08:05 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के काजीवाड़ा से एक परिवार कुंभ स्नान करने के लिए गया था पीछे से अज्ञात चोरों ने घर में रखा हुआ तमाम सोने और चांदी का जेवर और नगदी चोरी ली। घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद परिवार प्रयागराज से 30 किलोमीटर पहले ही बिना कुंभ स्नान किए वापिस लौट आया। परिवार ने घर पर आकर देखा तो तमाम सामान फैला पड़ा हुआ था। परिवार के सदस्यों ने लाखों के सामान की चोरी की शिकायत पलवल सिटी थाने में दी है। 

जानकारी के अनुसार गेलपुर गांव के रहने वाले विजयपाल ने मात्र 8 महीने पूर्व ही पलवल काजीवाड़ा में मकान बनाकर रहना प्रारम्भ किया था। विजपाल के तीन बेटे सोनू, जीतू और रिंकू हैं। तीनों ही शादीशुदा हैं, जिनके तीन बच्चे हैं। सबसे छोटे बेटे की एक साल पहले ही शादी हुई थी, जिनकी शादी की सालगिरह और शहर के अपना खुद का मकान होने की खुशी में पूरे परिवार ने प्रयागराज स्थित महाकुम्भ मेले में जाने का प्रोग्राम बनाया था। 

PunjabKesari

टेंशन में आकर परिवार कुंभ से वापस लौटा

इसके लिए उन्होनें 16 फरवरी की शाम 7 बजे पूरे परिवार ने कार से प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया था। अभी प्रयागराज से लगभग 30 किलोमीटर दूर थे, सुबह 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके घर के दरवाजे खुले हैं और सामान बिखरा हुआ है। उसके बाद परिवार टेंशन में आ गया। ये सुनकर परिवार के सभी सदस्य महाकुम्भ स्नान और प्रयागराज को भूलकर वापिस घर की ओर लौट आए। फिर तो बिना कहीं रुके लगातार गाड़ी चलाते हुए रात करीब एक बजे घर पहुंच गए। 

सोना-चांदी और नगदी पर किया हाथ साफ

उन्होनें घर पर आकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि घर से 10-12 तोले सोना, डेढ किलो चांदी और 42 हजार नगदी गायब मिली। पीड़ित परिवार ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static