पहली बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, शहर में जगह-जगह भर गया पानी

7/13/2021 5:27:07 PM

गुरुग्राम (मोहित): मॉनसून की पहली बारिश ने जहां आम आदमी को झुलसाती गर्मी से राहत दी तो वहीं इस बारिश ने जगह-जगह जल भराव जैसी स्थिति पैदा कर जिला प्रशासन के उन तमाम दावों की पोल भी खोल दी, जिसमें कहा गया था कि इस बार की बारिश में वाटर लॉगिंग जैसी स्थिति पैदा ही नहीं होगी।

एक घंटे की झमाझम बारिश के बाद मौसम तो सुहावना हो गया लेकिन जगह-जगह जल भराव ने नौकरी पेशा और दोपहिया वाहन चालकों की मुश्किलों को भी बढ़ा दिया। जल भराव इस कदर हुआ कि लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया।



स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल करोड़ों रूपये खर्च कर यह दावे किए जाते हैं कि इस साल की बारिश में जल भराव नहीं होगा और अगर होगा भी तो महज कुछ मिनटों में ही सारा पानी ड्रेनेज के जरिये डिस्चार्ज हो जाएगा, लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों के ठीक विपरीत है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam