पहली बरसात ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, कई जगह हुआ जलभराव

7/4/2019 5:53:43 PM

यमुनानगर(सुमित): पहली बरसात ने नगर निगम के किए दावों की पोल खोल दी है। बारिश के पानी के कारण जलभराव से सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी है हालाँकि निगम द्वारा मानसून के मौसम से पूरे शहर के नाले नालियों की सफाई के बड़े बड़े दावे किए गए थे।

बरसात में निकासी को सुचारू कर रहे नगर निगम के चीफ सेनेट्री इन्स्पेक्टर अनिल नैन ने बताया कि  कि हमें सूचना मिली थी कि विजय नगर कॉलोनी में जलभराव की समस्या है और जब हमने आकर देखा तो वहां थर्माकोल जमा हुआ था जो पानी के साथ बहकर ही आया है और दूसरी आजाद नगर की गलियों में दिक्कत आई थी वहां भी काफी पानी भर गया था हमारी टीम लगातार पानी निकालने का प्रयास कर रही है जहां जहां भी जलभराव की स्थिति पैदा हुई है हमने एक एक्शन रैपिड फोर्स बनाई हुई थी जिसमें हमारी पूरी टीम साथ में काम कर रही है जिसमें जेसीबी एक इंस्पेक्टर और 25 कर्मचारी नगर निगम के उस फोर्स में शामिल थे ।

वही जब ये सवाल किया गया कि प्रशासन दावे करता रहा कि बरसात आने पर किसी भी क्षेत्र में जलभराव की स्थिति नहीं पैदा होगी इस पर अनिल नैन ने बताया कि इसको लेकर नगर निगम ने भी काफी प्रयास किया है। जलभराव की स्थिति निगम की पोल खोल रही है इस पर सेंटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने बताया कि जहां-जहां भी सफाई हुई है वहां से प्लास्टिक पनिया और डिस्पोजल ही पाया गया है हमने डोर टू डोर की सुविधा भी लोगों को दी है लेकिन लोग उस में डालने की बजाय नाले में डाल देते हैं जिसके बाद वॉटर लॉगिंग की स्थिति पैदा हो रही है ।अगर शहर में अतिक्रमण की बात है हमने कई जगह चिन्हित की है जहां पर नालों पर अतिक्रमण किया गया है और हमने एक लेटर नगर निगम कमिश्नर को भेज दिया है जल्द ही इस पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

Isha