फल समझकर खाया पेड़ से लगा पत्ता, आठ बच्चों की हालत गंभीर (VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jan 28, 2019 - 05:28 PM (IST)

झज्जर(प्रवीण धनखड़): झज्जर में आठ बच्चो की जिंदगी उस समय जिंदगी और मौत के बीच झुजती नजर आई, जब इन बच्चों ने पेड़ से लगे पत्ते को फल समझकर खा लिया। जिसके बाद ही बच्चों की हालत खराब हो गई और वे बेहोश हो गए, जिन्हें परिजनों ने आनन- फानन में सीएसची जमालपूर में भर्ती करवाया। जहां उपचार के बाद गभीर हालत के चलते बच्चों को नागरिक अस्पताल झज्जर में रेफर किया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि लीलोहड गांव के एक ईंट भट्ठे पर घर के पास खेल रहे आठ बच्चों पेड़ पर लगे पत्तों को फल समझकर खा लिया, जिसके बाद उन्हें चक्कर आने लगे और बच्चे बेहोश हो गए। डॉक्टर विकास ने बताया कि जब बच्चों को झज्जर सामान्य अस्पताल लाया गया, फिलहाल बच्चों का उपचार किया जा रहा है। सभी बच्चों की उम्र पांच से आठ साल तक के बीच है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static