थाईलैंड से अम्बाला पहुंची युवती, ब्लड टैस्ट की रिपोर्ट आई नैगेटिव, फिर भी नहीं मिली छुट्टी

2/22/2020 9:35:33 AM

अम्बाला छावनी (जतिन) : छावनी के नागरिक अस्पताल की आई.पी.डी. ब्लॉक की दूसरी मंजिल में अलगाव वार्ड में भर्ती संदिग्ध कोरोना वायरस पीड़ित युवती की शुक्रवार शाम को दिल्ली लैब से रिपोर्ट नैगेटिव आई है लेकिन इसके बावजूद युवती पायल की अस्पताल प्रशासन द्वारा शुक्रवार को छुट्टी नहीं की गई है। डाक्टर्स का कहना है कि शनिवार को पूरी जांच-पड़ताल और स्वास्थ्य विभाग के आदेशों के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। फिलहाल उसे अलगाव वार्ड में डाक्टर्स की निगरानी में ही रखा गया है।

हार्ट सैंटर वेटिंग एरिया करवाया खाली
नागरिक अस्पताल की दूसरी मंजिल पर कोरोना वायरस की बी.सी. बाजार निवासी 19 वर्षीय संदिग्ध युवती पायल को अलगाव वार्ड में रखा गया है। इसको देखते हुए हार्ट सैंटर के वेटिंग एरिया को खाली करवाया गया। वेटिंग एरिया के लोगों को हार्ट सैंटर एडमिन द्वारा पहली मंजिल वैटिंग एरिया में शिफ्ट किया गया। हार्ट सैंटर के एडमिन अधिकारियों की मानें तो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को देखते हुए अस्पताल के वेटिंग एरिया को खाली करवाया गया है ताकि वेटिंग एरिया में बैठे लोग इसकी चपेट में न आ सके। 

Isha