"आपसे एक विनती है कि मुझे 20 लाख रुपए चाहिए, मतलब चाहिए"... मौज मस्ती के लिए मांगी बदमाशो ने रंगदारी, गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 11:18 AM (IST)
फतेहाबाद: गांव माजरा स्थित प्रेम वस्त्र भंडार पर फायरिंग कर उसके मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना सदर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों की पहचान रिंकू निवासी अयाल्की, सुरेन्द्र निवासी आजाद नगर फतेहाबाद व लखविंदर सिंह उर्फ बूंदी निवासी भिरडाना के रूप में हुई। पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।
थाना सदर प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दो नवंबर को गांव माजरा के प्रेम वस्त्र भण्डार पर शाम को बाइक पर आए तीन नकाबपोश युवकों ने फायर किया था। युवकों ने वहां एक लैटर छोड़ा, जिसमें दुकान मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पत्र में लिखा था कि राम-राम प्रेम, मैं सुरेंद्र फतेहाबाद। आपसे एक विनती है कि मुझे 20 लाख रुपए चाहिए, मतलब चाहिए। वो आप खुद देखे कि भाईचारे में देने हैं कि कैसे देने हैं। ये तो ट्रेलर है, वरना अगली वारदात में कुछ भी हो सकता है। आप खुद की और अपने परिवार की जान-माल के खुद ही जिम्मेदार हो। अगर कोई पुलिस कार्रवाई करनी है तो करो, लेकिन याद रखना, हल्के में मत लेना, आखिरी राम-राम।
तीनों से प्रारंभिक पूछताछ में यही सामने आया कि मौज मस्ती के लिए रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए उन्होंने यह वारदात करने की सोची थी। तीनों का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है, जिसको खंगाला जा रहा है। हालांकि इस तरह की बड़ी वारदात के लिए पहली बार ही प्लानिंग बनाई थी। थाना प्रभारी के अनुसार लखविंद्र उर्फ बूंदी ने दुकान के बाहर फायर किया था और जो लेटर फेंका गया था, उसको किसी अन्य युवक से लिखवाने की बात सामने आई है। उसके बारे में भी युवकों से पूछताछ की जाएगी।