ऐसी खेल नीति बनाए सरकार जिससे खिलाड़ियों को नुकसान ना हो:  योगेश्वर दत्त(Video)

6/11/2018 11:30:06 AM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): भिवानी के कोंट गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे ओलंपियन योगेश्वर दत्त ने कहा कि सरकार खिलाडिय़ों को ध्यान मेें रखकर खेलनीति बनाए। ताकि खिलाड़ी अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी मध्यमवर्गीय परिवार से आता है तथा अपना खून पसीना एक करके खेलो में देश के लिए मेडल आता है। फिर भी अधिकारियों ने खिलाडिय़ों को उनकी प्रोफेशनल लाईफ का पैसा जमा करवाने का आदेश जारी कर दिया जोकि गलत है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सरकार को बदले में टैक्स भी जमा करवाता है। सरकार को यह मामला गंभीरता से लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे देश की मिट्टी सोना उगलती है। इस मिट्टी में रहकर मेहनत करके कोई भी खिलाड़ी सोना जीत सकता है। फिर भी आजकल चलन जंक फूड का भी चलता जा रहा है। उन्होंने बच्चों के माता पिता से अपील की और कहा कि अपने बच्चों को हमारे हरियाणा के देशी उत्पाद खिलाए। ताकि वे ताकतवार बनकर प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने भिवानी में आयोजित कुश्ती दंगल पर भी बोलते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे दंगल होते रहने चाहिए। ताकि खिलाड़ी अधिक से अधिक निखरकर आ सके। उन्होंने सरकार को मीडिया के माध्यम से यह भी कहा कि सरकारे जो भी करें लेकिन खेल नीति बनाते समय खिलाड़ियों को ध्यान में रखकर नीति बनाएं ताकि उनका नुकसान न हो।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जहरगिरी अखाड़े के मंहत डॉ अशोक गिरी ने कहा कि खिलाड़ी मिट्टी में रहकर बनता है। हमारे भारत की मिट्टी खिलाड़ियों के लिए ही नही बल्कि हर किसी के लिए बढ़िया है इससे कई प्रकार के रोग भी भागते है। उन्होंने यह भी कहा कि देशी उत्पादो की तरफ ध्यान दें और जंक फूड से बचें। उन्होंने बताया कि आज रात्रि कुश्ती में लगभग 350 से ज्यादा खिलाड़़ी यहां आए है तथा पहला ईनाम 2 लाख रुपए रखा गया है।

 

Rakhi Yadav