सेवानिवृत्त डॉक्टर वापिसी करना चाहें तो उनको पूरे वेतन के साथ ड्यूटी पर रखे सरकार: गीता भुक्क्ल

4/11/2020 4:16:42 PM

चंडीगढ़(धरणी)- हरियाणा की पूर्व शिक्षा मंत्री व् कांग्रेस की विधायिका गीता भुक्क्ल ने कहा है की सरकार को चाहिए की मेडिकल आपातकालीन स्थिति को  देखते हुए सेवानिवृत डॉक्टर्स ,स्टाफ नर्सिस पैरा मेडिकल स्टाफ अगर वापिसी करना चाहें तो उनको पूरे वेतन के साथ इस मेडिकल एमरजेंसी में ड्यूटी पर रख ले|  भूमिगत तब्लिकियों ने अगर बाहिर निकल पहल नहीं की तो बहुत से ऐसे लोग जो इनके संपर्क में हैं वह  भी कोरोना के लपेटे में आ जायेंगें | प्रस्तुत है  खास बातचीत के प्रमुख अंश --

प्रश्न :तब्लिकि जमात के कारण कोरोना के मरीजों में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुयी है ,उस पर क्या कहेंगें ?
उत्तर :जब एक एडवायजरी व् निर्देश जारी हो चुके थे ,उसमे बहुत ज्यादा जागरूक रहने की जरुरत थी ,वहां चूक कर कुछ लोगों ने इसमें चूक की | तब्लीक के इतने लोगों को ीखता नहीं होना चाहिए था | जो यह गलती हुयी इसमें टेस्टिंग के बाद ज्यादा मामले पोस्टिव पाए गए हैं | जो तब्लिकि अभी भी अंदर ग्रयुन्ड हैं उन्हें सामने आना चाहिए | अगर किसी को जानकारी है भी तो उन्हें हेल्प लाइन पर सुचना देनी चाहिए | भूमिगत तब्लिकियों ने अगर बाहिर निकल पहल नहीं की तो बहुत से ऐसे लोग जो इनके संपर्क में हैं वह  भी लपेटे में आ जायेंगें | इनके कारण पोस्टिव क्रोना मरीजों में एकाएक बढ़ोतरी हुयी | लॉक -डाउन ,धारा  144,कर्फ्यू की स्थिति में धार्मिक आयोजन होना डब्ल्यू एच ओ  की गाइड लाइन न मानना  गैर क़ानूनी काम तो है ही अमानवीय भी है |


प्रश्न :तब्लिकि जमात को लेकर धर्म गुरुओं के रोल को  लेकर क्या कहेंगें ?
उत्तर :धर्म गुरुओं के बहुत शिष्य होतें है सामाज उन्हें मानता है | उन्हें यह वैश्विक व् ला इलाज बिमारी के बारे में वाट्सएप ,फोन ,या अन्य संसाधनों से स्टे एट होम ,मास्क लगाने चाहिए | धर्म गुरुओं की तदाद तो हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई सभी धर्मों में बहुत है | सभी धर्म गुरु आगे आएं व् जो तब्लिकि अभी तक अंदर ग्रयुन्ड हो अपने परिवारों ,समाज व् देश के लिए खतरा है को आगे लाने का काम करें | जिससे सभी जमाती इलाज करवा  सकेंगे |

प्रश्न :मेडिकल स्टार्स ,स्टाफ नर्सिस व् पैरा मेडिकल का जो स्टाफ कोरोना मरीजों की दुखभाल कररहा है उनका वेतन दोगुना करने की बात कही है ?
उत्तर :सराहनीय है ,यह एक सैनिक की भूमिका में है | क्योंकि :मेडिकल स्टार्स ,स्टाफ नर्सिस व् पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी बहुत ज्यादा है ,इन लोगों पर बहुत ज्यादा काम का दवाब है | यह 24 घंटों में 18 -20 घंटे काम कर रहें है | इनके पास पी पी ई  किट व् सभी सामान की अभी बहुत कमी है | इसमें  मेडिकल स्टार्स ,स्टाफ नर्सिस व् पैरा मेडिकल सफाई कर्मी ,प्रशाशन के अधिकारी ,सेटाइज के काम में लगे लोग व् मिडिया कर्मियों का कार्य सराहनीय है | रिस्क यह है की इनकी व्यवश्ता पी डब्लू डी रेस्ट होसूट ,टूरिज्म व् अन्य जगह करवयई गयी हैं टंकी इनका परिवार संकर्मित न हो | सावधानी के टूर पर सरकार से अनुरोध है की इनमे चाहे कॉन्ट्रेक्ट कर्मी हों या पक्के सबको वेतन ठीक समय पर उनके खतों में डाल  देना चाहिए | 

प्रश्न :कोरोना को ले कर सामन की कमी की बातें आ रहीं हैं | 
उत्तर :वेंटिलेटर हम पी पी पी मोड़ में  वेंटिलेटर्स का इंतजाम हो रहें हैं क्योंकि वेंटिलेटर्स की भारी कमी है |पी पी ई  किट व् सभी सामान की भरी कमी है | गर्भवती महिलाओं ,आर्थोपेडिक्स पेशेंट्स जिनकी सर्जरी हुयी है उन्हें अच्छे तरीके से सेनेटाइज रखना बहुत जरूरी है | सामन के लिए तो बहुत से सामजिक व् धार्मिक संगठन आगे आ रहें हैं | 

प्रश्न :ग्रामीण आँचल की स्थिति आप क्या समझती हैं ?
त्तर :ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बहुत जागरूक हैं ,ठीकरी पहरा दे रहें हैं | वाटर वर्क्स में ज्यादा चौकसी है ,क्योंकि इनकी विदेश यात्रा या उनसे मिलने वालों की कोई विशेष हिस्ट्री नहीं है | अगर गावं में कोई बाहिर से आता है तो वह  प्रशाशन को खुद भी बता रहें हैं की उन्हें कँवरतीं कर दिया जाये | उनके घरों के बाहिर बोर्ड लगा भी दिए जाते हैं | शहरों में इसकी कमी है | खेत खलियान में वह  स्प्रे करते रहते हैं वह खुद भी सेनेटाइज करने में जुटे हुए हैं | आर्थिक मंडी से पहले ही दिक्क्त में थे प्रवासी मजदुर ,मनरेगा से जुड़े मजदुर सब बेरोजगार हो गए हैं | प्रशाशन उनके रहने ,भोजन का प्रबंध तो कर ही रहा है साथ ही उनका मेडिकल चेकअप तुरंत करवाए | 

प्रश्न :कोरोना के दौरान कांग्रेस का स्टैंड क्या है ?
उत्तर :विपत्ति के इस काल  में हर व्यक्ति दान जितना सम्भव है दे रहे है ,कांग्रेस ने भी भूपिंदर सिंह हुड्डा के नेतृत्व में फैंसला किया है एक एक माह की सेलरी दे चुके हैं |आगे भी सरकार की जो गाइड लाइन्स ,एडवायजरी होंगी कांग्रेस का स्टैंड है उनके साथ हैं | आगे भी देने को तैयार हैं |  सरकार के पास सी एम् रिलीफ फंड ,डिजास्टर फंड है सरकार उसका सही दांग से इस्तेमाल करे |तांकि लोगों को यकीन हो की उनका दान सही जगह लगे | 

प्रश्न :करोना के दौरान कांग्रेस का किसानों को लेकर स्टैंड क्या है ?
उत्तर :अन्न डाटा पहले ही ओला वृष्टि ,व् बेमौसमी बारिश की मार झेल रहा है ,सरकार को चिहिए की जो स्पेशल गिरदावरी हुयी है उसकी राशि तुंरत दे | तांकि किसान को राहत मिले | गेहूं की कटाई लेबर प्रॉब्लम के चलते लम्बी चलेगी | किसानों को डिस्टेंसिंग से काम करें | इतने बड़े स्टोर नहीं हैं जहाँ रखें | गावं दर गांव ,खेत दर खेत उन्हें मंडी घोषित करके वहीं से गेहूं  खरीद करें सरकार | किसान मंडी में कैसे लाएगा | पंजाब ने भी कम्बाईन देने की बात कहि है | किसान इस स्थिति में नहीं की फसल साड़ी करके घर ले जा सके | किसानों के लिए गेहूं या फसल की रजिस्टेशन भी कईओं की नहीं हुयी ,हमारी सीमायें सील हैं | सरकार किसानों पर यकीं कर उनकी पूरी फसल की खरीद करे व् उन्हें उसकी कीमत साथ की साथ उनके खतों में डालें | तुड़ी भी इस दौरान वेस्ट होगी | 

प्रश्न :आप सरकार को कोरोना को लेकर कहना चाहेंगी ?
उत्तर :सरकार को चाहिए की मेडिकल आपातकालीन स्थिति को  देखते हुए सेवानिवृत डॉक्टर्स ,स्टाफ नर्सिस पैरा मेडिकल स्टाफ अगर वापिसी  करना चाहें  तो उनको  पूरे वेतन के साथ इस मेडिकल एमरजेंसी में ड्यूटी पर रख ले ,क्योंकि इन लोगों को लम्बा अनुभव भी है   | 

प्रश्न :ऑन लाइन शिक्षा की बात सरकार कह है ,आप  शिक्षा मंत्री कई वर्ष रही हैं क्या  कहेंगीं ?
उत्तर :शिक्षा  को लेकर ऑन लाइन में दिक्क्त  बहुत से बच्चे ऐसे बच्चों के  पास घरों में लाइट भी नहीं है और नेट भी नहीं है | यह कैसे सम्भव होगा ,चिंतनीय बात है | बड़ी क्लासों में ई -बुक्स बच्चे एक दूसरे से लेकर पहल कर सकतें हैं | नौवीं से बड़ी क्लासों के लिए अध्यापक बच्चों को ई -लर्निंग शुरू करवा दें | वरना एक शेषन लेट  होगा | कई प्राइवेट स्कूलों ने एडमिशन  करने की बात भी नजर आ रही है | सरकार को चाहिए की मिड दे मील फ़ूड पैक्ट्स कच्चे माल के रूप में घरों में दिए जा सकते हैं | 

Isha