स्वास्थ्य विभाग ने टी.बी. को जड़ से खत्म करने की दिशा में बढ़ाया कदम

10/17/2019 1:36:03 PM

करनाल (सरोए) : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले से टी.बी. के रोग को जड़ से खत्म करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। एक्टिव केस फाइडिंग के तहत किए गए सर्वे में 1.70 लाख महिला-पुरुषों का चैकअप किया गया जिसमें टी.बी. के लक्षण दिखने पर 957 सैम्पल लिए गए, जिनमें से 30 केस टी.बी. के निकले।

नए केसों के सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तुरंत ही मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। वहीं, जनवरी से अब तक करीब 2762 नए केस टी.बी. के मिल चुके हैं, हालांकि पिछले सालों की तुलना में मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

मरीजों की संख्या बढऩे का कारण स्वास्थ्य विभाग जागरूकता को मान रहा है, वहीं प्राइवेट अस्पताल भी टी.बी. के मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल निक्षय पर देते हैं। जिससे विभाग को टी.बी. के रोगियों की सही संख्या के बारे में पता चलता रहता है।

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो ज्यादातर केस घरौंडा व करनाल के स्लम एरिया से सामने आए हैं। अगर सर्वे के दौरान निकले नए केसों की बात करें तो 10 केस घरौंडा व नीलोखेड़ी में मिले हैं। 

Isha